Advertisement

Responsive Advertisement

आखिर क्यो गाड़ी के नम्बर पर A/F लिखा होते hai Jane q

India देश में बहोत सारी Exams होती है जैसे की मेडिकल की Exam और IT की Exam लेकिन इन सब परीक्षाओ में से सबसे मुश्किल आईएएस की परीक्षा होती है. आईएएस की परीक्षा सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से एक मानी जाती हैं। आईएएस के इंटरव्यू में आपसे बहोत सारे अटपटे सवाल पूछे जाते हैं जिनका जवाब दे पाना कैंडिडेट के लिए काफी मुश्किल होता हैं। आईएएस के इंटरव्यू में कैंडिडेट से कई बड़ी गलतियां भी हो जाती हैं, उनमें से एक गलती यह है कि कई लोग इस इंटरव्यू में अपना धैर्य नहीं रख पाते और सोचे बिना ही गलत जवाब दे देते है.आईएएस की परीक्षा में कई बार कुछ ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जिनका कुछ मतलब नहीं होता.इसलिए मै आज आपको आईएएस इंटरव्यू में पूछे जाने वाले कुछ सवालों के जवाब के बारे में बताऊंगा.

सवाल. हमारी जीभ कितने प्रकार के स्वाद का अनुभव कर leti है ?
जवाब.हमारी जीभ ज्यादातर चार प्रकार के स्वाद अनुभव कर पाती है । खट्टा, मीठा, कड़वा और नमकीन
सवाल.नई गाड़ी की नंबर प्लेट पर A/F का क्या मतलब है ?
जवाब.इस A/F का मतलब "Applied For" होता है.इसका मतलब यह है कि गाड़ी के मालिक ने गाड़ी के नए नंबर के लिए अप्लाई किया हुआ है और जब तक गाड़ी का परमानेंट नम्बर नही मिल जाता है तब तक उसको नम्बर प्लेट पर A/F या Applied For लिखने की छूट दी गयी है.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ