Facebook Massenger में कई ऐसे फीचर्स मौजूद हैं जिनसे आप नही जानते हैं लेकिन ये फीचर्स आपके लिए बेहद ही उपयोगी हैं।
तो आज हम आपको इसी टापिक पर बताने वाले है।
तो आज हम आपको इसी टापिक पर बताने वाले है।
1. दूसरे एप्स को कर सकते हैं इंटीग्रेट
फेसबुक मैसेंजर में आप दूसरे एप्स को भी इंटीग्रेट कर सकते हैं। इसके लिए किसी भी चैट को ओपेन करें। उसमें चैट के बिल्कुल नीचे तीन बिन्दु दिए गए हैं। उस पर क्लिक के बाद आपको आपको कई सारे एप्लिकेशन दिखाई देंगे। जैसे ड्रॉप बॉक्स, जीआईएफ कीबोर्ड, क्विज चैट, स्पोटीफाई और फोटो ग्रिड आदि। इनके सामने ही इंस्टॉल का भी आॅप्शन दिया गया है। आप अपनी यहां मौजूद एप को आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं।
फेसबुक की मैसेंजर सेवा में आप अपनी लोकेशन को दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं। किसी भी चैट को ओपेन करने पर उसमें आपको नीचे लोकेशन का विकल्प मिलेगा उसे क्लिक करते ही आपका करेंट लोकेशन आ जाएगा और आप वहां से बस एक क्लिक से अपनी लोकेशन शेयर कर सकते हैं।
व्हाट्सएप की तरह फेसबुक मैसेंजर में भी आप पता कर सकते हैं कि आपका मैसेज पढ़ा गया है या नहीं। जैसे ही आप मैसेज भेजेंगे, मैसेज मिलते ही आपके मैसेंजर में टिक दिखाएगा और जब मैसेज पढ़ लिया जाएगा तो मैसेज पढ़ने वाले का फेसबुक प्रोफाइल फोटो आ जाएगा। इस तरह आप पता लगा सकते हैं कि फेसबुक मैसेज पढ़ा गया है या नहीं।
0 टिप्पणियाँ