Advertisement

Responsive Advertisement

दोस्तपुर: मदरसा दारूल उलूम अहले सुन्नत मदीना-तुल-अरबिया में जलसा-ए-दस्तारबंदी का आयोजन 26th April को


दोस्तपुर: सुल्तानपुर जिले के मदरसा दारूल उलूम अहले सुन्नत मदीना-तुल-अरबिया दोस्तपुर जिला सुल्तानपुर  में 26th April 2018 को जलसा-ए-दस्तार बंदी का आयोजन होने जा रहा है।
Facebook पे हमारे पेज को लाइक करने के लिए क्लिक करिये

दोस्तपुर के  मदरसा दारूल उलूम मदीना-तुल-अरबिया में हर साल की तरह इस साल भी जलसा-ए-दस्तारबंदी का आयोजन दिनांक- 26 April 2018 ( जुमेरात) को होने जा रहा है,इस जलसे में देश के कोने कोने से उलेमा ए किराम शामिल होने वाले हैं जो हमें संबोधित करेंगे।

बता दें कि इस जलसे का नेतृत्व (New Bag Palace Madanpura) फाउंडेशन के अध्यक्ष  जनाब अलहाज मोहम्मद  अशगर खान इब्ने अलहाज मोहम्मद रजी खान  साहब करेंगे, और जलसे की अध्यक्षता जनाब अलहाज मोहम्मद अली खान साहब प्रबंधक करेंगे।
इसमे सिरकत करने वाले वलमाये कराम  व अन्य इस पाक मौके पर शिरकत करेंगे।सय्यद आवेश मुस्तफा बेलग्राम शरीफ,अलहाज सय्यद अशरफ मुम्बई,सय्यद मोईनुद्दीन अशरफ किछोछा शरीफ,सय्यद अमीनुल कादरी माले गाॅव महाराष्ट्र, व दिगर उलमाये कराम व शोहराये कराम  तशरीफ ला रहै है।

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ