Advertisement

Responsive Advertisement

दोस्तपुर: मे आसिफा को इंसाफ दिलाने के लिए निकाला गया मार्च?



दोस्तपुर| कश्मीर के कठुआ जिले में आठ वर्षीय मासूम आसिफा के साथ हुए गैंग रेप व हत्या तथा उन्नाव में हुए रेप के विरोध में ।

 दोस्तपुर के YouthFoyndation Group युवा  बैनर के साथ , Student की टोली निकल पड़ी काश्मीर की पीड़िता को न्याय दिलाने। "आसिफा हम शर्मिंदा हैं तेरे कातिल "जिंदा हैं के नारे के साथ शहर के युवा अपने-अपने हाथ में बैनर लिए शहर पर मार्च कर रहे थे।

 इसमें अनवर खान, मो कैफ, मो जिशान, मो सलमान, मेराज आलम,मो हाशिम , मो अमीर हमजा, आयतुल्लाह,मो दानिश, मिंटू,मो फैसल,मो करीम,   आदि शामिल रहे। स्थानीय  सराय मस्जिद के पास से निकली।"Dostpur Youth Foundation" के Student ने कहा कि इस प्रकार के वहशी दरिंदो को फांसी की सजा होना चाहिये और बलात्कार मुकदमों का जल्द से जल्द निपटारा होना चाहिये।
यह रैली बैंक आॅफ बड़ोदा रोड से  होते हुए शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए वापस सराय मस्जिद स्थल के पास पहुंची जहां यह मार्च समाप्त हुआ। [मो दानिश]





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ