Advertisement

Responsive Advertisement

मेजर जनरल परवेज मुशर्रफ को मौत की सजा क्यो सुनाई गई?



मेजर जनरल परवेज मुशर्रफ को मौत की सजा क्यो सुनाई गई? 
1999 मे मुल्क में इकतारा हासिल करने के बाद वह मुत्हद कातिलाना हमलो मे बच निकले और मग्रबी दुनिया और इस्लामी अकसरियत पसंदो के दरमियान लड़ाई में वह सफ में सबसे पहले खड़े थे। 
लेकिन अमेरिका पर 11 सितंबर के हमलों के बाद अमेरिकी प्रेजिडेंट जार्ज डब्ल्यू बुश की दहशत गरदी के खिलाफ जंग में इनका साथ देने का मतलब था इन तमाम जंग जुऔ से तसादुम जो अलकायदा और तालिबान के हामी थे जिन से ताल्लुक़ के इल्ज़ाम में कई सालों से लग रहा था। इनके रिकार्ड के बारे में कई सवाल फिर से उठने लगे जब 2011 में उसामा बिन लादेन पाकिस्तान में पाये गये जहाँ वह पाकिस्तान मेलेट्रि अकादमी के करीबी इलाके में बरसों से इन्कार कर दिया कि इन्हें इस के बारे में इल्म था। और फिर 17 दिसंबर को परवेज मुशर्रफ के खिलाफ सनगीन जुर्म गद्दारी के केस में अदालत ने जनरल मुशर्रफ को सजाय मौत सुना दी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ